लगातार स्टॉक मार्केट की बुलंदियों को देखते हुए ख़ुशी के अहसास के साथ आने वाले समय मे भारत की आर्थिक स्तिथि मे सुधार की उम्मीद हमें उत्साहित करती है. रेस्टुरेंट बिज़नेस की शुरुआत या स्टार्टअप मे लोगो का रुझान वैकल्पिक और मल्टीप्ल सुविधाओं से लैस फ़ूड वैन के रूप मे समने आ रहा हैं|
फ़ूड वैन के ५ मुख्य फ़ायदे.
1. लचीला एंड कॉम्पैक्ट : - वैसे तो एक फ़ूड वैन स्टार्टअप का बेहतरीन विकल्प तो है, लेकीन एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकने से आप किसी इवेंट या gathering का लिवरेज उठा सकते है और एक दिन ही अलग-अलग दो से तीन जगह अपने मुनाफे को कई गुना तक बड़ा सकते है.
2. कम निवेश मे ज्यादा सुविधाएं:- सिस्टेमेटिक डिज़ाइन एंड मॉडर्न इक्विपमेंट की वजह से फ़ूड वैन बहुत ही कम बजट मे आपको एक सिस्टम प्रोवाइड करता है . बिलिंग सॉफ्टवेयर और CCTV कैमरा से आप अपनी पैसिव इनकम (आपके बिना सिस्टम काम करता रहेंगा) को बड़ा सकते हैँ. फोकस मार्केटिंग से समय का सही उपयोग इंटरप्रेन्योर के लिए सही दिशा और डायरेक्ट प्रॉफिट को बड़ा रि-इन्वेस्टमेंट की प्रेरणा देता हैं.
e
लो कॉस्ट मैनपावर : - फ़ूड वैन बिज़नेस मे , क्वीक कसर्विस रेस्टोरेंट की तरह लिमिटेड आइटम होने के वजह से उसकी प्रिपरेशन के लिए साधारण कुक से काम चलाया जाता है . जिसकी ट्रेनिंग उसकी गुडवत्ता को बड़ा देती है .रॉ मटेरियल कॉस्ट एंड डिलीवरी कॉस्ट काम होने की वजह से प्रॉफिट की क्षमता दुगुनी हो जाती है .
4. स्वछता एंड स्टैंडर्ड्स मेंटेनेंस:- फ़ूड वैन मुख्यतौर पर FSSI स्टैण्डर्ड पर काम केर ता है . ग्राहकों से पारदर्शिता की वजह से इससे काफी व्यवस्थित रखना होता है. रि टेनिंग और अहा मोमेंट तभी क्रिएट होता है जब खाना हाइजीनिक और स्वादिष्ट होता है. जिसके लिए सारी गाइडलाइन्स को वैन मे चस्पा किया जाता है.
5. मनचाही लोकेशन और स्वतः मार्केटिंग:- सभी फ़ूड वैन स्वःतः मार्केटिंग का एक बहुत ही अच्छा उपाय है. सही लोकेशन के साथ बिज़नेस के अवसरों को पहचाने के लिए और ग्राहक से डायरेक्ट लिंक बनाकर हर दिन ग्रोथ करने का अवसर मिलता है.|
फूड ट्रक व्यापार इस समय सुपर ट्रेंडी है ।लोग रेस्टोरेंट की वजाय फूड ट्रक पर जाना अधिक पसंद करते हैं. आसान शब्दों में फूड ट्रक का व्यापार काफी सुरक्षित होने के साथ साथ लाभदायक एवं प्रगतिशील व्यापार है
83% ग्राहक खाना खाते समय त्वरित सेवा चाहते हैं।ये सभी फूड ट्रक फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय की सफलता में योगदान देंगे।
फ़ूड ट्रक बिज़नेस से सम्बंधित इससे ज्यादा जानकारी या अपना फ़ूड ट्रक बिज़नेस सुरु करने हेतु संपर्क करे
EDUKA EDUCATION
CAREER DEVELOPMENT AND ENTERPRENURSHIP DEPT
CALL : 7752917745
https://juraseekhfarms.wixsite.com/tiny
No comments:
Post a Comment