ऑन रोड प्राइम लोकेशन पर अपना ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने का मौका दे रही है कंटेनर स्टोर - EDUKA EDUCATION

Friday, 22 October 2021

ऑन रोड प्राइम लोकेशन पर अपना ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने का मौका दे रही है कंटेनर स्टोर

OPPORTUNITY TO OPEN ON SHOP ON ROAD BY NOT TO PAY HEAVY RENT FOR YOUR SHOP

 
मेंन रोड शॉप वो भी बिना किराया 
अगर आपको किसी प्राइम लोकेशन में किसी एक छोटे से स्टोर्स को खोलना पड़ता हो जैसे कि मॉल या आसपास आपने देखा होगा तो उसके लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होते हैं तकरीबन 200 स्क्वायर फीट एरिया के बदले और यह पैसे सिर्फ आपको उस दुकान को किराए पर लेने के लिए देने होते हैं इसी के साथ ही 7 महीने का एक भारी-भरकम रेंट भी आपको पे करना होता है और जरूर इसके बावजूद भी जरूरी नहीं कि मॉल की उस कोने में जहां पर कस्टमर ने जहां पर आपको दुकान मिला है उस जगह पर लोग आए और इन सब के बावजूद भी एक आम इंसान के लिए एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए रोड के ऊपर दुकान या स्टोर खोलने का एक असंभव प्रतीत होता है इस समस्या का सलूशन बनकर आया है DEAL WALE.





Container Stores
 की बदौलत आप किसी भी खाली पड़े इलाके में उसके लैंड वालों से बात करके बहुत ही औने पौने दाम में एक अच्छी जमीन ले सकते हैं जिसके बाद जिसमें आप अपनी रैली में बने बनाए कंटेनर्स तो ओपन कर सकते DEAL WALE  ने आप की बाकी की समस्याओं को भी सॉल्व किया हुआ है दिलवाले कंटेनर स्टूडेंट के साथ आपको अपने व्यापार को लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मोड भी मुहैया करा रहा है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को होम डिलीवरी करवा सकते हैं 


किराया देना नहीं होता दोस्तों किसी भी जगह पर अगर आप ऑन रोड जगह ले रहे हो तो आपको उसका भारी-भरकम किराया देना होता है जबकि कंटेनर ग्रॉसरी स्टोर्स आपकी सी खाली पड़े जगह के लैंड ओनर को थोड़े से अमाउंट देखकर अपना खुद का स्टोर्स शुरू कर सकते हो इसमें आपको किराए का भाड़ा आपके ऊपर नहीं आएगा और जब आप चाहोगे आपका कंटेनर कंटेनर स्टोर एक जगह से दूसरी जगह पर डिस्मेंटल हो जाएगा जिसमें आपकी नुकसान 5 से 10% का ही होता है मजे की बात है कि

        

ऑफ लाइन स्टोर के साथ साथ ऑनलाइन होम डिलीवरी की सुविधा मात्रा Rs. 30/KG

DEAL WALE  ग्रॉसरी स्टोर्स का एक फायदा यह भी है कि यह ऑनरोड होने के साथ-साथ आपको एप्लीकेशन और होम डिलीवरी सपोर्ट भी दे रहा है यानी आप अपने सामान को ऑफलाइन तो बिजी रहे हो ऑनलाइन भी भेज पाओगे क्योंकि आपको होम डिलीवरी सर्विस मुहैया करा रहा है 30 रुपए प्रति किलो की दर से

                                 


FUTURESTIC   प्रोजेक्टस   जितनी पापुलेशन बढ़ेगी उतनी ज्यादा बढ़ेगी ग्रोसरी स्टोर्स की डिमांड

 दोस्तों जैसा कि बाकी सारे बिजनेसेस कोरोनावायरस बंद हो चुका था के बावजूद भी ग्रोसरीज बिजनेस पूरे जोर-शोर पर चला था यहां तक की लॉकडाउन के दौरान ही सिर्फ उत्तर प्रदेश में 280 एफएमसीजी कंपनीज खुले थे जैसे-जैसे पॉपुलेशन बढ़ रहे हैं वैसे वैसे आने वाले समय में ग्रॉसरी स्टोर्स की डिमांड और बढ़ेगी क्योंकि खाने पीने के सामान के लिए हर इंसान आसपास के लोकेशंस पर डिपेंड होता है ना कि ब्रांड पर

 


स्टोर में हीड्रोपोनिक्स खेती से उगाये फल और  सब्जियों  का उपयोग 

हाइड्रोपोनिक वेजिटेबल अंशु एंड फ्रूट दिलवाले ग्रॉसरी स्टोर्स में रोशनी इसके अलावा आपको हाइड्रोपोनिक तरीके से उगाए वेजिटेबल और फ्रूट्स भी पैकेजिंग कंडीशन में मिलेंगे जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रहे हैं खेती की जमीन रेजिडेंशियल प्लॉट में बदल रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में फूड संकट से निपटने के लिए हाइड्रोपोनिक एग्रीकल्चर प्रोसेस काफी कारगर साबित होगा हाइड्रोपोनिक तरीके से उगाए गए सब्जियां 12 ऑर्गेनिक होती है और दूसरा इसको एक जगह से दूसरी जगह काफी दूर से ट्रांसपोर्टेशन में कम खर्च किया जाता है जिसकी वजह से सब्जियों के रेट भी आपको कम मिलती है

 


इस बिज़नेस के लिए कोई भी बैंक आसानी से आपको लोन दे देता है 
स्टार्टअप लोन की सुविधा दिलवाले ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने के लिए आपको बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं है इनके खुद के प्राइवेट माइक्रोफाइनांस डिवीजन से आपको मात्र 50% में यह ग्रॉसरी स्टोर्स डिलीवर हो जाएगा वह भी वहां जहां आप जाओ क्योंकि यह कैसा व्यापार है जिसमें आपको कस्टमर ढूंढने नहीं पड़ेंगे इस वजह से इस बात की लगभग अगर आपने ग्रॉसरी थोड़ा तो दिन भर में कम से कम ₹2000 का सामान आप

 


एक्सपोर्ट की फैसिलिटी और विदेशो में भी स्टोर खोल पाने की VISA 

कई ऐसे देश है जो पूरी तरह से इंपोर्ट एफएमसीजी प्रोडक्ट पर निर्भर है जैसे मालदीव और मॉरीशस खाने पीने की यहां हमेशा ही कमी रही है और जो कि यहां सैलानी और बाहर के टूरिस्ट हमेशा ही आते रहते हैं और इस इन देशों का मुख्य व्यवसाय और विदेशी मुद्रा का स्रोत टूरिज्म है इस वजह से भारत के पास अच्छा मौका है की इंडिया में स्टार्टअप खोलने के अलावा अगर यह मॉरीशस और मालदीव जैसे देशों में भी अपने ग्रोसरीज कंटेनर स्टोर खोलना चाहे दिलवाले पिज़्ज़ा वीजा और अन्य जरूरी सरकारी फॉर्मेलिटी पूरी करके आपके स्टार्टअप व्यापार को विदेशों में सेट करने में मदद करता है


FOR GORECERISE STORE FRANCHISE CALL ON 

CALL 7752917745








No comments:

Post a Comment